भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाल बारिश / राजेन्द्र जोशी
Kavita Kosh से
टप टप टप .......
बरसती है बारिश
सड़कों पर
आए दिन
टप टप टप ......
बरसती है बारिश
लाल बूंदों की
दिन और रात
बरसाते चले जाते है
सड़को पर
नदी-नालो में
रेल की पटरियों पर
चौराहों पर
खुले आकाश
जगह-जगह
लाल ही लाल
दलेंवाड़ा छतीश
झारखण्ड घड़साना
गोधरा
जनतांत्रिक भारत में
ये लाल बारिश
कब घटेगी
कब बंद होगी
ये लाल बारिश!