भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वजहें / कुमार राहुल
Kavita Kosh से
					
										
					
					रिश्तों के जीने चढ़ते उतरते 
कब सोचते हैं आप 
कि अलग होने की वज़हें नहीं 
बहाने होते हैं 
कब जाना आपने 
कि उदासी भी एक रंग है
और ख़ामोशी कोई खुशबू 
कहाँ रहता है ये ख़याल 
कि कहे अनकहे के बीच
लिखा हुआ था कितना 
किसी ने भी तो नहीं कहा 
कि छूटने और छोड़ देने में फर्क है 
दुनिया कि सबसे ख़ूबसूरत नज़्म 
लिखी गयी होगी सबसे उदास लम्हें में...
	
	