भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वज्रपात / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
वज्रपात
अपने घर का शिखर
गिरा है
कुनबे का आँगन है
सूना
साँझा अब कुछ
रहा ही नहीं
दाता तेरी दया माँगतीं।
किसके पास बैठ
रोएँगे
दिल के दुखडे़ कह
सोएँगे
कहाँ रखेंगे बोरी-बिस्तर
आँखें, आँसू भरे जागतीं
बेटी कौन दुलारेगा अब
बच्चों को चुमकारेगा अब
किससे जाकर गले मिलेंगे
निपट अकेला स्वयं भागतीं।