भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्षा बीती / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
वर्षा बीती धूप खिली
लगती कितनी भली भली
धरती अब भी गीली है
चीजे सीली-सीली हैं
सूरज पानी सोखेगा
गीलापन भी छूटेगा
हरियाली अब आयेगी
खुशहाली भी लायेगी
ढेरों फूल खिलाये भी
जगती को महकाये भी
हम सौ पेड़ लगायेंगे
पर्यावरण बनायेंगे।