भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे दिन / रंजना गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुरमई वो धूप वाले दिन गए
रँग भीगे बादलों के दिन गए

कर्ज से भी सूद महँगा हो गया
घोंसला चिड़िया का ख़ाली हो गया
तोतली बातों
भरे वे दिन गए

झुरमुटों के क़ैद थोड़ी चाँदनी
बाँसुरी में घुट रही है रागिनी
छन्द के गीतों भरे
वे दिन गए

सभ्यताएँ जँगली सब हो गईं
जन्म से पहले गलतियाँ हो गईं
जो दिलासे के बचे
थे दिन गए

रोटियों से चान्द सस्ता हो गया
हरिया बचपन में ही बूढ़ा हो गया
भूख की इस आँच में
जल तन गए

खोखले सन्दर्भ जीवन के रहे
खेत फिर इस साल बोए बिन रहे
धान की फ़सलों
भरे वे दिन गए