भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द-3 / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
जब भी लड़खड़ाता हूँ
गिरने से पहले
मुझे थाम लेते हैं मेरे शब्द
दोस्तों की तरह लपककर
घर से निकलने के पहले पूछते हैं-
कुछ खाया कि नहीं?
लौटने पर आते हैं
पड़ोसियों की तरह-'आपकी चिट्ठी'
मेरे शब्दों को ढूँढते हैं आतताई
कि इनमें छिपी हैं उनकी साजिशें
शब्द पुराने तारों की तरह
बचाकर रखते हैं अपनी मिठास
अन्न हैं मेरे शब्द
पृथ्वी की उर्वरता के आदिम साक्ष्य
जन्म लेना चाहते हैं बार-बार
संसार को बचाये रखने की
पहली और आखिरी इच्छा बनकर|