भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शब्द / हेमन्त जोशी
Kavita Kosh से
शब्द महज शब्द नहीं
पूरा संसार है
केंचुए सा रेंगता
वायलिन सा बजता
रंगों सा बिखरता
मुँह खुलता है जब भी
अंकुर सा प्रस्फुटित होता है
हाथ के खिलाफ़ मुट्ठी सा तनता है
युद्ध में जोरों से फटता है
युद्ध के विरुद्ध
सफ़ेद पताका सा लहराता है
शब्द।