भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समंदर / रेणु हुसैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


देखा उसे उस पल
अनगिनत लहरों पत सवार
लहरों के घोड़े पर
चढ़े-उतरे बारम्बार

कभी बहुत चुप-चुप
कभी मचाये शोर
लहरों के संग खेले-कूदे
जैसे मनमौजी किशोर

माझी जैसे ही डाले
उसमें अपनी नाव
संग-संग जाये उसके
जहां जाये नाव

साहिल पर बिखराये
सीपी रंग-बिरंगी
रह जाती है जिनमें
याद समंदर की