भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवाल / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या निहायत ही गैर जरूरी है
वे सभी सवाल
जिनका जवाब धर्मशास्त्रों के पास नही है
नहीं न !
तो फिर आपने क्यों छुपा दिये हैं
शहर के सभी आईने
हमें/अपने सवालों का अक्स देखने दीजिए।