सुधा ओम ढींगरा / परिचय
वर्तमान कार्य- विभौम एंटर प्राईसिस की अध्यक्ष , हिन्दी विकास मंडल (नार्थ कैरोलाइना) के न्यास मंडल में हैं. अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति (अमेरिका) के कवि सम्मेलनों की राष्ट्रीय संयोजक हैं. 'प्रथम' शिक्षण संस्थान की कार्यकारिणी सदस्या एवं उत्पीड़ित नारियों की सहायक संस्था 'विभूति' की सलाहकार हैं. हिन्दी चेतना (उत्तरी अमेरिका की त्रैमासिक पत्रिका) की सह- संपादक हैं. पत्रकार हैं -अमेरिका से भारत की बहुत सी पत्र -पत्रिकाओं एवं वेब पत्रिकाओं के लिए लिखतीं हैं. अमेरिका में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए अनगिनत कार्य किये हैं. हिन्दी पाठशालाएं खोलने से ले कर यूनिवर्सिटी में हिन्दी पढ़ाई. इंडिया आर्ट्स ग्रुप की स्थापना कर हिन्दी के बहुत से नाटकों का मंचन कर लोगों को हिन्दी भाषा के प्रति प्रोत्साहित कर अमेरिका में हिन्दी भाषा की गरिमा को बढ़ाया है. अनगिनत कवि सम्मेलनों का सफल संयोजन एवं संचालन किया है. पंजाबी एवं हिन्दी में लेखन.
विधायें--कविता, कहानी , उपन्यास , इंटरव्यू ,लेख एवं रिपोतार्ज गद्य एवं पद्य
प्रकाशित साहित्य--मेरा दावा है (काव्य संग्रह ) ,तलाश पहचान की (काव्य संग्रह ) ,परिक्रमा (पंजाबी से अनुवादित हिन्दी उपन्यास), वसूली (कहानी संग्रह हिन्दी एवं पंजाबी ), सफर यादों का (काव्य संग्रह ), माँ ने कहा था (काव्य सी .डी ). पैरां दे पड़ाह (पंजाबी में काव्य संग्रह ), संदली बूहा (पंजाबी में संस्मरण ). १२ प्रवासी संग्रहों में कविताएँ, कहानियाँ प्रकाशित.
पुरस्कार सम्मान-- १)अमेरिका में हिन्दी के प्रचार -प्रसार एवं सामाजिक कार्यों के लिए वाशिंगटन डी.सी में तत्कालीन राजदूत श्री नरेश चंदर द्वारा सम्मानित. २)चतुर्थ प्रवासी हिन्दी उत्सव २००६ में अक्षरम प्रवासी मीडिया सम्मान. ३) हैरिटेज सोसाइटी नार्थ कैरोलाईना (अमेरिका ) द्वारा सर्वोतम कवियत्री २००६ से सम्मानित , ४) ट्राईएंगल इंडियन कम्युनिटी, नार्थ - कैरोलाईना (अमेरिका ) द्वारा २००३ नागरिक अभिनन्दन . हिन्दी विकास मंडल , नार्थ कैरोलाईना( अमेरिका ), हिंदू- सोसईटी , नार्थ कैरोलाईना( अमेरिका ), अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति (अमेरिका) द्वारा हिन्दी के प्रचार -प्रसार एवं सामाजिक कार्यों के लिए कई बार सम्मानित.
पता--१०१ गाईमन कोर्ट , मौरिसविल, नार्थ कैरोलाईना-२७५६० अमेरिका.
101 Guymon Ct.
Morrisville, NC-27560
America.