भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूरजप्रसाद / विष्णु नागर
Kavita Kosh से
एर्णाकुलम में वही सूरज है
जो इंदौर में है
गौहाटी में वही सूरज है
जो वलसाड़ में है
वही सूरज अंगोला में है
जो क्यूबा में है
वही कुवैत में भी है और रूस में भी
और वही सूरज मेरे सामने है
लेकिन मेरा नाम सूरजप्रसाद इसीलिए है कि
मैं चाहकर भी हर जगह नहीं हूं
सुबह-शाम पान की इसी दुकान पर पाया जाता हूं