भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकेली कहॉं वह / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


थक कर
निढाल लेटी वह

एक जोड़ी कबूतर
बंद खिड़की के
कांच के उस पार
छेड़छाड़
धमाचौकड़ी
शुरू कर देते

एकबारगी
मन में उसके
दो बातें
साथ - साथ उगतीं
आजकल अकेली है
नहीं

युगल कबूतर साथ हैं
अकेली कहां है वह