भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनुनय / राकेश रेणु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

उदास किसान के गान की तरह
शिशु की मुस्कान की तरह
खेतों में बरसात की तरह
नदियों में प्रवाह की तरह लौटो ।

लौट आओ
जैसे लौटती है सुबह
अन्धेरी रात के बाद ।

जैसे सूरज लौट आता है
सर्द और कठुआए मौसम में ।

जैसे जनवरी के बाद फरवरी लौटता है
फूस-माघ के बाद फागुन, वैसे ही
वसन्त बन कर लौटो तुम !

लौट आओ
पेड़ों पर बौर की तरह
थनों में दूध की तरह
जैसे लौटता है साइबेरियाई पक्षी सात समुन्दर पार से
प्रेम करने के लिए इसी धरा पर ।

प्रेमी की प्रार्थना की तरह
लहराती लहरों की तरह लौटो !
 
लौट आओ
कि लौटना बुरा नहीं है
यदि लौटा जाए जीवन की तरह ।

हेय नहीं लौटना
यदि लौटा जाए गति और प्रवाह की तरह ।
न ही अपमानजनक है लौटना
यदि संजोये हो वह सृजन के अँकुर ।

लौटने से ही सम्भव हुईं
ऋतुएँ, फ़सलें, जीवन, दिन-रात
लौटो, लौटने में सिमटी हैं सम्भावनाएँ अनन्त !