भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब जीना सस्ता नहीं / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
हो गया सबकुछ महँगा
अब कैसे जीऊँ
जीना सस्ता नहीं
चाहता हूँ मरूं लेकिन
मरने का भी कोई रास्ता नहीं
अब जीना सस्ता नहीं
बनाया था आगरे में
शाहजहाँ ने ताजमहल
अब मुम्बई में एक कट्टòे में
बना लो एक महल
तो पता चल जाएगा
अब जीना सस्ता नहीं
मरने का कोई रस्ता नहीं
नहीं मिलेगी सांँस लेने की राह
और नहीं दिऽोगे
तब दिल्ली का बादशाह
बेगम मुमताज होती जीवित
तो अंदाजती अपनी औकात
पांच सितारे होटल में
एक सूबे के टैक्स में
सुबह का भोजन शाम का नाश्ता
तो स्वयं कहती
जीना नहीं अब सस्ता
मरने की हो इच्छा तो
मरने का भी न कोई रस्ता।