भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलम् / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आहों और कराहों से
नहीं मिटेगी
आहत तन की, आहत मन की पीर !

दृढ़ आक्रोश उगलने से
नहीं कटेगी
हाथों-पैरों से लिपटी ज़ंजीर !

जीवन-रक्त बहाने से
नहीं घटेगी
लहराती लपटों की तासीर !

आओ —
पीड़ा सह लें,
बाधित रह लें,
पल-पल दह लें !

करवट लेगा इतिहास,
इतना रखना विश्वास !