भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अलस्सुबह / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कोई ख़याल
आवारा सा
कोई तसव्वुर
धुंधला सा
आँगन में आते आते
नीम की पत्तियों सा
झर गया सुब्हय-दम


देखता हूँ :
आसमान जस का तस
है धीमा सा कोई
राग

मद्धिम सी कोई तान
टूट गया हो जैसे
कोई
ख़ुद से बे-आवाज़