भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आग़ाज़ / रेणु हुसैन
Kavita Kosh से
दरिया हो ख़ामोश तो मत समझो
कि उसमें रवानी नहीं है
हम हैं अपने फर्ज़ से मज़बूर
मत समझो कि जोश-ए-जवानी नहीं है
हम हैं लहरें किसी बेचैन समंदर की
उठे तो तूफान बनके उट्ठेंगे
अभी हमने उठने की ठानी नहीं है।