भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आलोक के हृदय में / रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Kavita Kosh से
आलोक के हृदय में जिस आनन्द का स्पर्श पाता हूं,
जानता हूं, उसके साथ मेरी आत्मा का भेद नहीं,
एक आदि ज्योति उत्स से
चैतन्य के पुण्य स्त्रोत से
मेरा हुआ है अभिषेक,
ललाट पर उसी का है जय लेख,
जताया उसी ने मुझे, मैं अमृत का अधिकारी हूं;
‘परम मैं’ के साथ युक्त मैं हो सकता हूं
इस विचित्र संसार में
प्रवेश पा सकता हूं, आनन्द के मार्ग में।