भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़ाफ़ा / कंस्तांतिन कवाफ़ी / असद ज़ैदी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
यह मेरे ध्यान में नहीं रहता
कि प्रसन्न हूँ या दुखी ।
लेकिन एक सुकून दिमाग़ में
रहता है —
कि उस महान गिनती में
(जिस गिनती से मुझे नफ़रत है)
जहाँ इतनी सारी सँख्याएँ हैं,
मैं कहीं भी
किसी मद में शामिल नहीं । कुल
योग में मुझे गिना ही नहीं गया ।
मेरी ख़ुशी के लिए यही बहुत है ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : असद ज़ैदी