भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-57 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
एक काँटा भी
ठीक से था
जमा नहीं
पसली में
कमजोर मछली
जाल में आ फँसी
और हो गयी मंडी की
फिर कौन देखे
देह की भूख
और तृष्णा के सम्मुख
मन के भीतर
रचे-पगे उसके
महके संसार को
शिकारी को
कुल दिखे
एक जून का गोश्त