भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-62 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
कोठे की मालकिन
तानाशाह अम्मीजान
कोठे की लौंडिया
जहरमोहरे के
जंगल में रास्ते का प्याऊ
स्वामिभक्ति की
पराकाष्ठा पर
दुम हिलाती है
कौरा के बल पर
चमड़ी है अपनी
दमड़ी नहीं
पेट में ईंधन
रिजर्व के ऊपर न उठे
कम खपत में गाड़ी
दूर तक चले
धुआँ फेंके / धमाके करे
धक्के पर चले
पर गेराज में न रुके
जब तक बाडी में
खड़खड़ाहट शेष है