भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-84 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नेफा के नीचे
अब सोख्ता कहाँ?
‘वाटरपै’ है

मर्म पर
कसे गये फिकरे
करते हैं लहूलुहान
भीतर तक आत्मा को

फिर
टूटे हुए तारे
हवा में तैंरें
कि पानी में बुतें
फर्क क्या?