भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतिहास / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
इतिहास सदा
ताकतवर हाथ लिखते
इसीलिये इतिहास में
कमज़ोर सदा
पृष्ठभूमि में चले जाते
गुनाहगार
बड़े परोपकारी बन कर उभरते
मैदान छोड़ कर भागने वाले
बड़े योद्धाओं में तबदील होते
जो वास्तव में इतिहास का सृजन करते
वे काल कोठरियों में ज़लील होते
इतिहास बनाने वालों के तो
हाथ काट दिये जाते
उनकी अँतड़ियां
उनकी पीठ से जा लगतीं
उनको इतिहास में नायक से
खलनायक बना दिया जाता
इसी तरह संपूर्ण
इतिहास बदला दिया जाता
जो वास्तव में इतिहास बनाते
उनका इतिहास में
कहीं नामोनिशान भी नहीं होता।