भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस दौर में / परितोष कुमार 'पीयूष'
Kavita Kosh से
					
										
					
					खोखले होते जा रहे
सभी रिश्तों के बीच
भरी जा रही है
कृत्रिम संवेदनाएँ
वक्त के
इस कठिन दौर में
आसान नहीं है करना
पहचान अपनों की
अपने ही
रच रहें है
अपनों की हत्या
कि तमाम साजिशें
वक्त के
इस कठिन दौर में
मुश्किल है
दो कदम साथ चलना
दो रातें साथ गुजारना
दो बातें प्रेम की करना
 
	
	

