भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसकी क्या कहें / रुस्तम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रोशनियाँ तो बहुत हैं
पर जनाब
आपके लिए !

हमारी सारी बस्तियाँ
अँधेरे में डूबी हैं
हमारे सारे घर
अँधेरे में डूबे हैं
घरों में बर्तन
अँधेरे में डूबे हैं
बर्तनों में अन्न
अँधेरे में डूबा है

(इस अन्न के भीतर भी
अँधेरा है
जो जाएगा हमारे भीतर)

अथाह अँधेरे में डूबा है
हमारा वर्तमान

और भविष्य?
तो जनाब
उसकी क्या कहें !