भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक तुम्हारे बिना / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
सारे प्रश्न
सारे उत्तर
सारी पृथ्वी
सारा आकाश
सभी एक प्रश्न हैं
तुम्हारे बिना ।
यह दुनिया
यह पृथ्वी
यह स्मृति
यह विस्मृति
यह प्रकृति
सभी एक प्रश्न हैं
तुम्हारे बिना ।
मेरा आँचल
मेरा शृंगार
मेरा अस्तित्व
मेरा राग
मेरा द्वेष
सभी एक प्रश्न हैं
तुम्हारे बिना।