भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक दहशतगर्द / अनवर ईरज
Kavita Kosh से
हम देख रहे हैं
और हमारी तरह दुनिया देख रही है
कि दहशतगर्दी और आतंकवाद
के नाम पर
कितनी दहशतगर्दी हुई
अफ़ग़ानिस्तान तबाह किया
इस इल्ज़ाम के साथ कि वो
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन का
मुजरिम है
सबूत गरचे कुछ भी नहीं
इराक़ तबाह हुआ
इस इल्ज़ाम में कि वो
ख़तरनाक अस्लहों का ज़ख़ीरा इकट्ठा कर रहा है
और दुनिया में दहशतगर्दी का
कारण बनेगा
हक़ीक़त गरचे कुछ भी नहीं
यू.एन.ओ. किस क़दर मजबूर था
दुनिया किस क़दर लाचार थी
उस एक
बस एक
दहशतगर्द के आगे