भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक प्रेम की कविता / मणिका दास
Kavita Kosh से
भूल जाने से पहले ही उन्होंने थाम लिया
आँधी के चाटे हुए पेड़ को
सजीव बनाया जड़ के शुष्क होठों को
सीने के लहू से
सहारा दिया
धूप-बारिश में
सर्दी-गर्मी में
एक दिन तन कर खड़ा हुआ
उनकी चाहत का पेड़
फूल-फल से लद गया
अब वे बाँसुरी बजाते हैं सुरीली
सुबह शाम रात
पेड़ के नीचे !
मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार