भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता


कविता
मैं नहीं लिखता हूँ
कविता
मुझे लिखती है
शब्दों से
शब्दों की ध्वनियों से
उनके अंतरालों से
छिपे हुए अर्थों से
कविता
मुझे लिखती है |