भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कसमसाता बदन रहा मेरा / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
कसमसाता बदन रहा मेरा
चूम दामन गई हवा मेरा
मुझको लूटा है बस खिज़ाओं ने
गुले दिल है हरा भरा मेरा
तन्हा मैं हूँ, तन्हा राहें भी
साथ तन्हाइयों से रहा मेरा
खोई हूँ इस कद्र ज़माने में
पूछती सबसे हूँ पता मेरा
आईना क्यों कुरूप इतना है
देख उसे अक्स डर रहा मेरा
मेरी परछाई मेरे दम से है
साया उसका, कभी बड़ा मेरा
मैं अंधेरों से आ गया बाहर
जब से दिल और घर जला मेरा
जिसने भी दी दुआ मुझे देवी
काम आसान अब हुआ मेरा