भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहाँ लड़ाई / मनोहर वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसने खाई
अरे मलाई?
‘तूने’ - ‘तूने’
‘तूने’ - ‘तूने’
शुूरू लड़ाई
तू-तू, मैं-मैं
हाथापाई!

अम्मा बोली-
‘काली बिल्ली
तुमने पाली
उसने खा ली
दूध मलाई!’

‘आ जा नंदू’
‘आ जा चंदू’
हम दोनों तो
भाई-भाई,
कहाँ लड़ाई?