भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहीं बरसे तो पानी / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
इस साल कहीं बरसे तो पानी
डूबे तो कोई पुल दरिया का,
घूमे तो फिर नाव भँवर
बहकर पत्थर दूर कहीं का
जाए तो बह दूर कहीं
इस साल कहीं बरसे तो पानी
सूखे खड़े किसी खंडहर पर
फैले कोई की नरमाई,
घर की फोड़ दीवार कहीं से
उग आए पीपल की टहनी
इस साल कहीं बरसे तो पानी