भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किताबें / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

क्या-क्या पढ़ाती हैं देखो किताबें,
मगर मुसकराती हैं देखो किताबें।
दुनिया का नक्शा, दुनिया की बातें,
सब कुछ बताती हैं देखो किताबें।
अटके हुए हैं बैठे जो थककर,
हिम्मत बढ़ाती हैं देखो किताबें
कितना अँधेरा है, आँधी है, उलझन,
रस्ता सुझाती हैं देखो किताबें।
दुर्बल हो कोई, गिरा हो जमीं पर।
झटपट उठाती है देखो किताबें।
कितनी मुसीबत से आईं गुजरकर
मगर खिलखिलाती हैं देखो किताबें।