भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किनके हाथों में डफली दूँ / नईम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किनके हाथों में डफली दूँ,
किनके हाथ थमाऊँ मंजीरे?

चार खूँट चौपालें खाली,
लोटे फूटे, फूटी थालीं।
नाते-रिश्ते झगड़ रहे हैं,
भाई-चारे हुए मवाली।

अब बहार के टले महूरत,
घर से गायब राई-जीरे।

आधी-आधी आइ उन्हालू,
बिगड़ गई इस बरस सियालू।
कामधेनु नंदी जी भूखे,
प्यासे बंदर, प्यासे भालू।

मालव माटी बुझी-बुझी-सी,
धीर समीर न शिप्रा तीरे।

प्रभु के ढोल-नगाड़े फूटे, भोजन,
भजन, सकल जल जूठे,
अपने-राम मजूरी करते,
बिना पुजापे भेरू रूठे।

महाकाल छाती पर बैठा-
सिर जंगी आरी से चीरे।