भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुट्टी / लीना मल्होत्रा
Kavita Kosh से
					
										
					
					मैंने 
टाँग के नीचे से हाथ निकाल 
कुट्टी की थी पक्की वाली 
अब 
अगर पूरा का पूरा 
अँगूठा मुँह में डाल घुमा कर कहूँ 
अब्बा 
तो क्या पहले की तरह मिलोगे ?
	
	