भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोचिंग सेन्टर-तीन / प्रदीप मिश्र
Kavita Kosh से
कोचिंग सेन्टर - तीन
होर्डिंग पर चस्पा हमउम्र बच्चे की तस्वीर को
उसने बड़े गौर से देखा
और जोड़-जोड़ कर पढ़ा
आई... आई... टी... फर्स्ट.. रैंक...
मुस्कराया और बोला वाह बेटा
फिर ख़ख़ार कर थूका और चल दिया
चाय पहुँचाने
सेठ सोनामल की दूकान पर।