भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोयल / लक्ष्मी खन्ना सुमन
Kavita Kosh से
मीठा गाना गाती कोयल
बन-बन रस छलकाती कोयल
कूह-कूहु के सुंदर स्वर में
मीठी तान सुनाती कोयल
काली-काली देखी भाली
उड़-उड़ आती-जाती कोयल
कौवे के घर पाले बच्चे
उसको खूब छकाती कोयल
मन मतवाली बड़ी निराली
उपवन को चहकाती कोयल
बौर खिले जब आम बगीचे
डाल-डाल हर्षाती कोयल
आओ मिलकर खेलें-गाएँ
सखी को 'सुमन' बुलाती कोयल