भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोसों दूर किनारा होगा / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोसों दूर किनारा होगा
कश्‍ती होगी दरिया होगा

पास तुम्हें हो तुम ही बताओ
कोई मुझ सा तन्हा होगा

आओ और क़रीब आ जाओ
वक़्ता भी रस्ता तकता होगा

तुम से हसीं तो और भी होंगे
लेकिन कोई तुम सा होगा

अब तो कुछ भी याद नहीं है
हम ने तुम को चाहा होगा

हम ने गरेबाँ चाक किया था
हम को ही ख़ुद सीना होगा

जब हम तेरा नाम न लेंगे
वो भी एक ज़माना होगा

वो भी एक हक़ीक़त होगी
जिस का नाम फ़साना होगा

कल की फ़िक्र तक कीजे
और बुरा अब कितना होगा

हाँ वो ‘इमाम’ इक रूस्वा शायर
तुम ने उस को देखा होगा