भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोहरे की आँख में / जीवन शुक्ल
Kavita Kosh से
कोहरे की आँख में
मील का धुआँ
फसलें मजबूरी की
क्वाटर के पास
हरे हरे घावों की
आस पास घास
भारी से आँगन में
रोग का कुआँ ।