भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या कहते हैं इसे? / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
क्या कहते हैं इसे?
इस विडम्बना को?
जब छुटे हुये तीर
वापिस लौट आते हैं
अनाड़ी शिकारी को ही चुभ जाते हैं
दारुण व्यथा से
चटकती है नस-नस
रक्त धारा में जब
विष कण कहते हैं
क्या कहते हैं
क्या कहते हैं
इस विडम्बना को क्या कहते हैं?