भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या जानते हो? / हरे प्रकाश उपाध्याय
Kavita Kosh से
नदी में तैरते हुए सोचता हूँ
पानी नदी के बारे में क्या जानता है
नदी से पूछता हूँ
तुम पानी की हो या मेरी
नदी कोई जवाब नहीं देती
वह हवा की और इशारा करती है
धूप से आँख-मिचौली खेलती हवा के बारे
हम क्या जानते हैं ?
कोई किसी के बारे में क्या जानता है
एक स्त्री जो रोज़ चूल्हा जलाती है
आग के बारे में क्या जानती है
आग ही आग के बारे में क्या जानती है
मैं उदास हूँ तो मित्र
तुम भी उदास हो जाते हो
मेरी उदासी में
किसकी हँसी शामिल है
तुम क्या जानते हो ?