भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खोल दो / प्रताप सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनबोली घुटन में पस्त

मेरा चेहरा

मेरा कमरा

मेरा दफ़्तर

मेरा देश


भीतर कौन है जो हवा को मथ रहा है

भीतर कोई है

जो हवा बारूद से

ज़मीन, खिड़की, सड़क को

आसमान तक ले जाकर

खोल देगा