भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गज़ा पट्टी-2 / निर्मला गर्ग
Kavita Kosh से
					
										
					
					इस्त्राइल तांडव कर रहा है 
गज़ा मृत्यु-क्षेत्र में तब्दील हो रहा है 
बुश तो हमेशा अत्याचारियों के साथ रहे 
पर तुम ?
तुम बराक हुसैन ओबामा !
तुमने भी कुछ नहीं कहा 
कुछ नहीं किया   
श्वेत श्याम 
अमेरिका के दो चेहरे नहीं 
दो नीतियाँ नहीं 
दो दृष्टिकोण नहीं 
सामाज्यवाद के एक ही सिक्के के दो पहलू हैं 
शायद 
बुश और ओबामा !  
                         
 रचनाकाल : 2009
	
	