भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़लत अमल / मानबहादुर सिंह
Kavita Kosh से
जग्गू कुम्हार मृत्यु से पहले
माटी खाने लगा था
इस डर से कि अपनी जड़ से टूटा आदमी
पान का पत्ता होता है
जिसे सिर्फ़ चुल्लू भर पानी के छींटे पर
ज़िन्दा रख -- दाँत से कूँच
माटी में थूका जाता है ।
पान की तरह
ज़िन्दा रहने के बजाय
अपनी जड़ के क़रीब मरना
जैसे उसे क़बूल था ।
आज जग्गू माटी के बाहर है
दुनिया के लिए हवा है
पर अपने विश्वास में कहीं
वह मौत की दवा है।
बात इतनी है
माटी खा -- माटी से जुड़ने का विचार
उस कुम्हार की
ग़लत अमल थी ।