भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गुप्त समझौते / पूनम अरोड़ा 'श्री श्री'
Kavita Kosh से
पिता के पाप
गर्भ में ही संतानों की आँखों में होते हैं.
क्यूँकि ईश्वर सहूलियत चाहता है.
संताने ठीक जन्म के समय
अपना पितृक़र्ज़ चुका देती हैं.
इसलिए युगों के अंतराल में
पिताओं के पाप
बिना किसी आज्ञा के समाप्त करती हैं संताने.