भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घाटी हरी होती है / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आँखें बिछाये
प्रतीक्षातुर हो रही घाटी
घुटती उसाँसें-
ठिठकता आ रहा बादल
उमग कर लिपट जाता
भींच लेता है
समर्पित शिथिल होते अंग
कभी खुलती, कभी शर्माती
घाटी हरी होती है।

(1980)