भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाटुकारिता / अरविन्द यादव
Kavita Kosh से
चाटुकारिता
एक ऐसी कला
जो पहुँचा देती है व्यक्ति को
उन्नति के उतुंग शिखर पर
हरि व्यापक सर्वत्र समाना
के समान
मिल जाते हैं चाटुकार भी
हर जगह आजकल
चाटुकारिता दिलाती है
ऊँचे से ऊँचे ओहदे
धकेलकर उनको पीछे
जो होते हैं उस ओहदे के
असली हकदार
चाटुकारिता पहुँचाती है
सत्ता के उस सुख तक
जो नहीं मिलता उनको
जो करते हैं ताउम्र
कठिन संघर्ष
चाटुकारिता दिला देती है
वह प्रसिद्ध, पुरस्कार और सम्मान
जो नहीं मिलता बहुतों को
मरने के बाद भी
चाटुकारिता बना देती है
असंभव को संभव
निसंदेह वर्तमान की
सबसे बड़ी प्रतिभा
बन गई है चाटुकारिता।