भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चादर / सुरेन्द्र डी सोनी
Kavita Kosh से
दीवार के पीछे भी
तुझे
प्यार करना न आया –
बत्ती बुझाकर
आज भी
वही चादर अँधेरे की ओढ़ ली
शिट्ट !
कब तक बनी रहोगी
’इण्डियन’…?