भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाय-4 / नूपुर अशोक
Kavita Kosh से
वैसे तो
मना कर रखा है
दिल की बात को
होठों पर आने को
फिर भी
रख देती हूँ एक प्लेट
कप के नीचे
किसी कंपन से छलकी चाय को
छुपाने को!