भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चिड़िया से / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कई सवाल
चिड़िया के पंखों से नहीं
उसके पंजों या चोंच से पैदा होते है
जब चिड़िया
तेज आंधी में
मजबूती के साथ
अपने दोनों पंजों से
पकड़ती है
किसी पेड़ की टहनी
या अपने मुंह का दाना
देती है
अपने छोटे बच्चे की चोंच में

हम हर बार
चिड़िया से
सिर्फ उड़ना ही क्यों सीखते है
जिन्दगी को मजबूती के साथ पकड़कर
उससे प्यार करना क्यों नही ?